एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए निदेशालय पर धरना आज

 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए निदेशालय पर धरना आज

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के 8905 पदों का अधियाचन मिलने के बाद भी आयोग भर्ती शुरू नहीं कर पा रहा है।





विषयवार आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आयोग ने दो माह पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को अधियाचन वापस भेज दिया था, लेकिन निदेशालय ने अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। बुधवार को कारपेंटरी चौराहा पर प्रतियोगी छात्र मोर्चा के कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर शिक्षा निदेशालय पर 19 जून को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने की। ब्यूरो

Previous Post Next Post