बिहार सरकार का महिला कर्मियों विशेष रूप से महिला शिक्षिकाओं को खास तोहफ़ा: सुरक्षित आवास की सौगात
बिहार सरकार ने राज्य की महिला सरकारी कर्मियों, विशेष रूप से शिक्षिकाओं, के लिए एक सराहनीय और ऐतिहासिक पहल की है। कार्यस्थल के नजदीक सुरक्षित और सुविधाजनक आवास सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे न सिर्फ़ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उन्हें मानसिक शांति और कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन करने में भी मदद मिलेगी।
इस पहल की जानकारी अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, डॉ. एस. सिद्धार्थ ने दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण और समानता की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है, और यह निर्णय उसी कड़ी का हिस्सा है।