एचडीएफसी बैंक एपीके घोटाला अलर्ट 🚨
क्या आपको एचडीएफसी बैंक का एपीके डाउनलोड करने का मैसेज आया है?
यह एक ठगी (SCAM) है!
ये फर्जी ऐप्स आपकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स चुरा लेते हैं।
दुर्भाग्य से, रोज़ाना कई लोग, खासकर बुज़ुर्ग, इसका शिकार हो रहे हैं।
❌ कभी भी किसी अज्ञात लिंक या मैसेज से बैंकिंग ऐप इंस्टॉल न करें।
✅ केवल Play Store या App Store से ही ऐप डाउनलोड करें।
📢 कृपया अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और टेक्नोलॉजी से कम जानकार लोगों को इस बारे में जरूर बताएं।
आपकी एक चेतावनी किसी की मेहनत की कमाई को बचा सकती है।