Primary ka master: रिटायर्ड शिक्षक की संदिग्ध स्थिति में मौत

 जागरण संवाददाता, आगरा। पिनाहट के मोहल्ला रघुनाथ पुरा में शुक्रवार सुबह एक रिटायर्ड शिक्षक का शव घर के कमरे में मिला। मृतक की पहचान रामौतार शर्मा के रूप में हुई है, जो लगभग 75 वर्ष के थे।



पड़ोसियों ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा था, जिससे उन्होंने अंदर जाकर देखा तो रामौतार शर्मा चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े थे। उनके पास रखी कुर्सी पर 62 हजार रुपये कैश और कागजात बिखरे पड़े थे।

रामौतार शर्मा के दो बेटे सुनील और प्रवीन हैं, जो फतेहाबाद और दिल्ली में रहते हैं। उनकी पत्नी मीरा देवी का 22 अप्रैल को निधन हो गया था। पड़ोसियों के अनुसार, घर में बिजली नहीं थी और गर्मी अधिक थी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ सकती है।

पुलिस ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है। बेटे आ रहे हैं और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।


Previous Post Next Post