Primary ka master: जिले के 49 शिक्षकों का तबादला

 अमेठी सिटी। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 49 शिक्षकों का तबादला कर दिया है। यह आदेश समेकित शिक्षा योजना के तहत पारदर्शी प्रक्रिया के आधार पर जारी किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी की ओर से 30 अप्रैल को जारी सूची में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के नाम शामिल हैं।



तबादला सूची में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विषयों के शिक्षक शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग विकासखंडों में नई तैनाती दी गई है। चयन समिति की संस्तुति और विभागीय निर्देशों के अनुसार चयनित शिक्षकों को तत्काल मूल विद्यालय से कार्यमुक्त होकर तीन कार्यदिवस के भीतर नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा में सभी तबादलों की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। आदेश की प्रति सभी संबंधित कार्यालयों को भेज दी गई है। संवाद

Previous Post Next Post