सासाराम, । जिले की सभी प्रारंभिक स्कूलों में चल रहे शैक्षणिक सत्र में कुल 11 परीक्षाएं होंगी। राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद द्वारा सत्र 2025-26 का परीक्षा कैलेण्डर जारी किया गया है। जारी कैलेंडर में मासिक परीक्षा, त्रैमासिक परीक्षा, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा से लेकर वार्षिक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है।
सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष द्वारा उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भी जारी किया गया है। जिले में प्रारंभिक स्कूलों की कुल संख्या 2011 है। पहली बार मासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि विभागीय निर्देश के अनुसार
सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की मासिक, प्रथम त्रैमासिक एवं द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 2025 के प्रश्न पत्र ई-शिक्षाकोष के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है।
एक साल में होंगी सात मासिक परीक्षाएं
जारी कैलेडर के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सात मासिक परीक्षा का आयोजन प्रारंभिक विद्यालयों में किया जाना है। प्रथम मासिक परीक्षा मई 2025 में होगी। इसके बाद जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर 2025 में मासिक परीक्षा होगी। इसके बाद जनवरी, फरवरी 2026 में मासिक परीक्षा होगी। जून 2025 में पहली त्रैमासिक परीक्षा व दिसंबर में दूसरी त्रैमासिक परीक्षा होगी। सितंबर 2025 में अर्द्धवार्षिक परीक्षा और मार्च 2026 में वार्षिक परीक्षा होगी।