BPSC Teacher Allowance: बीपीएससी शिक्षकों को अपडेट भत्ते का भुगतान जल्द, शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र

 BPSC Teacher Allowance: बीपीएससी शिक्षकों को अपडेट भत्ते का भुगतान जल्द, शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा नियुक्त राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के मकान किराया भत्ता वार्षिक वेतन वृद्धि और अन्य भत्ते अब एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को पत्र लिखा है ताकि शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जा सके।




राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षक, जो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से नियुक्त हुए हैं, उन शिक्षकों का मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट होंगे, ताकि उनके वेतनमान के साथ भुगतान जल्द हो सके। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को पत्र लिखा है।
शिक्षा विभाग के सीएफएमएस-एचआरएमएस कोषांग के प्रभारी बाल्मीकि कुमार के हस्ताक्षर से बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के विशेष कार्य पदाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करने का आग्रह किया गया था, लेकिन अभी भी वे एचआरएमएस पोर्टल पर जिला में ऑप्शन दिख नहीं रहा है।
इसके मद्देनजर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करते हुए इसकी सूचना मांगी गई है। साथ ही कहा गया है कि शिक्षकों के भत्ते आदि का भुगतान हेतु संबंधित पोर्टल पर सूचना अग्रसारित किया जाना चाहिए

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से नियुक्त शिक्षकों का भत्ता आदि अपडेट नहीं होने की लगातार शिकायतें शिक्षा विभाग को प्राप्त हो रही हैं।
Previous Post Next Post