BPSC शिक्षक को दहेज मांगना पड़ा महंगा, खतरे में नौकरी! - DOWRY FOR MARRIAGE
दरभंगा: दहेज लेना और देना दोनों अपराध है. इसके बावजूद आज भी दहेज के रूप में बड़ी रकम और संपत्ति का लेन-देन हो रहा है. खासकर अगर सरकारी नौकरी हो तो लड़के वाले बिना दहेज लिए शादी ही नहीं करते. खासकर बिहार में बीपीएससी शिक्षक की बहाली के बाद दहेज लेने का मामला लगातार सामने आते रहा है.
शिक्षक पर दहेज मांगने का आरोप: अन्य सरकारी नौकरी की जगह बीपीएससी शिक्षक लड़की वालों के ज्यादा पसंद हो गए हैं. इससे लड़के वालों की डिमांड भी बढ़ने लगी है. दरभंगा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है. दरभंगा के रहने वाले एक बीपीएससी शिक्षक पर दहेज के रूप में मोटी रकम मांगने का आरोप लगा है. इसके बाद शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है.
समस्तीपुर से शिकायत: दरअसल, समस्तीपुर जिला के मथुरापुर थाना क्षेत्र के मुकेश भाष्कर ने 8 मई को दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां एक आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी दरभंगा के केवटी के कसलरैणी हवाई अड्डा निवासी विश्वनाथ चौपाल के पुत्र राजा कुमार चौपाल से शादी तय हुई थी.
नौकरी लगते ही बढ़ी डिमांड: मुकेश कुमार के अनुसार जिस समय शादी तय हुई थी उस वक्त लड़का एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इसके बाद उसने बीपीएससी की परीक्षा पास कर शिक्षक बना. उसकी पोस्टिंग बहेडी प्रखंड के स्कूल में किया गया है. मुकेश ने बताया कि जैसे ही लड़का शिक्षक बना वह दहेज की डिमांड करने लगा.
शादी कि सभी प्राथमिकता पूरी होने के बाद लड़का पक्ष मनमाने ढंग से दान दहेज की मांग कर रहा है. हमलोगों कि तरफ से बार-बार अनुरोध किया गया, लेकिन लड़के वाले नहीं मान रहें हैं. चार महीने तक मुझे भरोसा में रखकर मांग पूरी नहीं होने पर शादी से इनकार कर दिया. इससे मेरे परिवार का समाज में समाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है." -मुकेश कुमार, लड़की के पिता