☘ *विद्यालय में योगदान के बाद किस बात का रखें ध्यान* ☘
👉 Tre 3 से चयनित शिक्षकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि विद्यालय योगदान के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा आपका योगदान कंप्यूटर पर कराना अवश्य है, यदि किसी कारण आपका कंप्यूटर पर योगदान नहीं हो पाता है तो आपको बाद में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
क्या होता है कंप्यूटर पर योगदान ?
👉 आप जब अपने विद्यालय में योगदान समर्पित कर देते हैं तो विद्यालय प्रधानाध्यापक की ये जिम्मेदारी होती है कि वो आपके योगदान की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे ताकि वहां से आपका योगदान कंप्यूटर पर सुनिश्चित हो सके। यदि प्रधानाध्यापक किसी कारणवश आपका योगदान कंप्यूटर पर नहीं करा पाते हैं तो आपको बाद में पटना जाकर कंप्यूटर पर योगदान करना होगा उसके बाद ही आप शिक्षा विभाग के कर्मचारी बनेंगे और उसके बाद ही आपका वेतन भी मिलेगा।
इसलिए आप सभी विद्यालय में योगदान के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि आपका योगदान कंप्यूटर पर र सुनिश्चित हो जाए।