छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक पर लगे आरोप जांच में सही पाये

 छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक पर लगे आरोप जांच में सही पाये

Badaun News - छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी सहायक अध्यापक पर बीईओ की जांच में आरोप सही पाए गए हैं। बीएसए ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज है। बीएसए ने कहा...

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी सहायक अध्यापक पर लगे आरोप बीईओ की जांच में प्रथम दृष्टया सही पाए गये हैं। बीईओ ने जांच रिपोर्ट बीएसए कार्यालय में सौंप दी है। बीएसए अब जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे। माना जा रहा है कि आरोपी शिक्षक को बीएसए निलंबित करेंगे। प्राथमिक विद्यालय धौकन नगला में तैनात एक सहायक अध्यापक पर कक्षा पांच में पढ़ने वाली 12 साल की एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ कादरचौक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इधर बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले की जांच के निर्देश दो सदस्यीय कमेटी बनाकर बीईओ कादरचौक दिलीप कुमार एवं बीईओ दातागंज लक्ष्मीनारायण को दिए थे।



कमेटी की जांच में प्रथम दृष्टाया सहायक अध्यापक पर लगे आरोप सही पाए गये हैं। बीईओ दिलीप कुमार ने जांच पूरी कर रिपोर्ट बीएसए कार्यालय में डाक में सौंप दी। अब बीएसए जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट में अगर छात्रा द्वारा लगाए गये आरोप सही पाये गये हैं तो सहायक अध्यापक को निलंबित किया जाएगा।
Previous Post Next Post