बिना स्कूल गये ही बन रही थी मास्टर साहब की हाजिरी
पटना (आशिप्र)। बिना स्कूल गये ही मास्टर साहब की हाजिरी हर दिन बन रही थी। ई-शिक्षाकोष पर मास्टर साहब की हाजिरी टोला सेवक बना रहे थे। तीन महीने की उपस्थिति की जांच के बाद इस मामले को शिक्षा विभाग ने प्रथम दृष्टया सही माना है। मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को विस्तृत जांच के आदेश दिये गये हैं। इसके मद्देनजर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को ई-मोबाइल उपस्थिति की गहनता से अनुश्रवण करने और ऐसे तत्वों को चिन्हित कर कठोर काररवाई का निर्देश दिया है। अपने निर्देश में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बिना स्कूल गये मास्टर साहब की हाजिरी टोला सेवक द्वारा बनाने के मामले का जिक्र किया है।
मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मिस्त्री टोला, दुलारपुर का है, जहां के शिक्षक राजेश कुमार एक दिन भी विद्यालय नहीं जाते हैं। उनकी हाजिरी उस विद्यालय के टोला सेवक बना रहे थे, जो उसी विद्यालय से संबद्ध हैं। इस आरोप की जांच तकनीकी विशेषज्ञों से करायी गयी। गत फरवरी से अप्रैल माह तक की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया। इसके मद्देनजर इसे संज्ञेय अपराध मानते हुए मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है। उसके बाद काररवाई होगी।
Post a Comment