बीएसए से मिले शिक्षक, चयन वेतनमान की मांग की

बीएसए से मिले शिक्षक, चयन वेतनमान की मांग की

 बीएसए से मिले शिक्षक, चयन वेतनमान की मांग की

महराजगंज, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों पर दस वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को चयन वेतनमान की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं होने की जानकारी दी। बीएसए ने महानिदेशक से मार्गदशन प्राप्त कर आगे की कार्यवाही आश्वासन दिया। 




प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष मदन मोहन पटेल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमरजीत भारती,रोशन गुप्ता,जिला मंत्री गोपाल गुप्ता शामिल रहे। जिलाध्यक्ष ने बीएसए को बताया कि बेसिक शिक्षकों को दस वर्ष तक संतोषजक सेवाकाल पूरा होने के बाद चयन वेतनमान दिया जाता है। इसके क्रम में पांच मई 2025 को दस वर्ष सेवा पूर्ण शिक्षकों को चयन वेतनमान प्रदान किया जाना है।


वर्तमाान में चयन वेतमान मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से दिया जाना है। लेकिन मानव सम्पदा पोर्टल पर डेटा अपलोड नहीं हो रहा है। इससे पांच मई 2025 को दस वर्ष पूरा करने वाले शिक्षकों का चयन वेतनमान नहीं लग पा रहा है। बीएसए ने महानिदेशक कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे की कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post