दूसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों का होगा मासिक मूल्यांकन

 राज्य ब्यूरो, जागरण पटनाः राज्य


के 71,634 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत दूसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का मासिक मूल्यांकन होगा। मासिक मूल्यांकन हर माह के अंतिम सप्ताह में होगा। प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल से उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को गाइडलाइन जारी किया गया है।


शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत बच्चों के मूल्यांकन का कार्य अपने वर्गकक्ष में संबंधित विषय की घंटी में ही होगी। शेष विषय की कक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। एक दिन में अधिकतम दो विषयों का मूल्यांकन होगा। पहली कक्षा की कक्षाएं नियमित रूप से चलती



रहेंगी। मूल्यांकन कार्य स्कूल अपने स्तर से सुनिश्चित करेगा। अगर बच्चों को प्रश्न समझने में दिक्कत होगी तो शिक्षक उनकी मदद करेंगे। गाइडलाइन में परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने की कड़ी हिदायत दी गयी है। अगर किसी प्रकार की अनियमितता पकड़ी गई तो दोषियों पर कार्रवाई होगी। मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। इसके लिए हर माह विद्यालय स्तर पर अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बैठक होगी। जो अभिभावक बैठक में नहीं आएंगे उन्हें शिक्षक या प्रधानाध्यापक उनके घर जाकर बैठक में आने को कहेंगे।

Previous Post Next Post