शिक्षक ने छात्रों को पीटा तो परिजनों स्कूल पहुंचकर की जवाबी कार्रवाई, मारकर किया घायल

शिक्षक ने छात्रों को पीटा तो परिजनों स्कूल पहुंचकर की जवाबी कार्रवाई, मारकर किया घायल

 शिक्षक ने छात्रों को पीटा तो परिजनों स्कूल पहुंचकर की जवाबी कार्रवाई, मारकर किया घायल



Bihar News: बिहार के मांझी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सितलपुर में एक कंप्यूटर शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई से नाराज परिजनों ने शिक्षक सिद्धांत रमन को स्कूल में पीटकर घायल कर दिया.

छपरा: छपरा के मांझी प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सितलपुर में बुधवार को शिक्षक-छात्र विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. विद्यालय में पढ़ाई के दौरान कंप्यूटर शिक्षक सिद्धांत रमन द्वारा छात्रों की छड़ी से पिटाई का मामला सामने आने के बाद छात्रों ने रोते हुए इस बात को अपने अभिभावकों को बताई. जिसके बाद जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजन विद्यालय पहुंच गए और उक्त शिक्षक को पकड़कर जमकर पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित शिक्षक सिद्धांत रमन का आरोप है कि उन्हें पहले से कुछ छात्र परेशान कर रहे थे. उनकी मोटरसाइकिल के पार्ट्स तोड़े गए और पूछने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बदसलूकी की गई. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गुस्से में आकर उन्होंने कुछ छात्रों को छड़ी से मारा.

इस घटना की वीडियो क्लिप छात्रों द्वारा बनाई गई थी, जो बाद में परिजनों तक पहुंची. घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई और दोपहर के बाद परिजनों की भीड़ स्कूल में जुट गई, जिसने शिक्षक पर हमला कर दिया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि मिश्रा ने इस घटना को नासमझी और निंदनीय बताया है. वहीं, बीईओ विभा कुमारी ने कहा कि अनुशासन जरूरी है, लेकिन छड़ी का प्रयोग शिक्षक के आचरण के विरुद्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ पूर्व में भी शिकायतें मिल चुकी हैं.


Post a Comment

Previous Post Next Post