प्रशिक्षण में जा रहा शिक्षक सड़क हादसे में जख्मी

प्रशिक्षण में जा रहा शिक्षक सड़क हादसे में जख्मी

 प्रशिक्षण में जा रहा शिक्षक सड़क हादसे में जख्मी



लालगंज. लालगंज-फकुली मुख्यमार्ग के बेलसर थाना क्षेत्र के मौना पुल के समीप सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय अताउल्लाहपुर हिन्दी में पदस्थापित पटना जिला निवासी विशिष्ट शिक्षक अंजय कुमार सिन्हा सोमवार की सुबह बाइक से पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, सोरहथा जा रहे थे. उसी दौरान मौना पुल के समीप एक कुत्ता को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़े. इस घटना में शिक्षक को गंभीर रूप से चोटें आयी है. शिक्षक मो अलाउद्दीन एवं रेपुरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें आई है. उनके सिर का पीछे का भाग फट गया है, जिसमे 12 से 15 टांके लगाए गये हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post