प्रदेशभर में अगले चार दिनों तक बारिश

 , लखनऊः प्रदेश में मौसम का अलग-अलग असर देखने को मिल रहा है। लखनऊ समेत तराई और पूर्वी जिलों में जहां बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवा के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी है। वहीं बुंदेलखंड के बांदा, झांसी और आसपास के क्षेत्रों में गर्म पछुआ हवा की वजह से लू जैसी स्थिति बनी है। इन इलाकों

में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है।



बुधवार को बहराइच, लखीमपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, जैसे तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी सहित पूर्वी और पश्चिम के सभी जिलों में शुक्रवार से हल्की से मध्यम वर्षा शुरू होगी। बादल छाने


और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला 27 मई तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वी-तराई इलाके के 35 से अधिक जिलों में तेज रफ्तार हवा चलने और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी।


Previous Post Next Post