विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का वार्षिक कैलेंडर जारी
शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के साथ पीटीएम कैलेंडर भेजा है। महीने के अंतिम शनिवार को पीटीएम होना है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश में कहा गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया है कि स्कूलों में पीटीएम अलग-अलग तरीके से आयोजित हो रहे हैं। इससे पीटीएम की प्रभावशीलता कम हो रही है। इसलिए पीटीएम को और अधिक कारगर व प्रभावी बनाने के लिए वार्षिक कैलेंडर विकसित किया गया है।
वार्षिक कैलेंडर में प्रत्येक माह के लिए एक थीम निर्धारित की गई है। प्रत्येक थीम के तहत कुछ मुख्य कार्य बिंदु तय किए गए हैं, जिससे सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में एकरूपता बनी रहे।
कब और क्या
31 मई : पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम
-28 जून : उपस्थिति और सरकारी योजनाएं
.26 जुलाई: व्यावसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण
-30 अगस्त: खेलो और सीखो
-27 सितंबर : निपुण बनेगा बिहार हमारा
.25 अक्टूबर : छठ व दीपावली की छुट्टी के कारण पीटीएम नहीं होगा
.29 नवंबर : हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा
-24 दिसंबर : हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा
-31 जनवरी : हम और आप मिल कर करेंगे बच्चों का समग्र विकास
.28 फरवरी : परीक्षा की तैयारी, हमारी जिम्मेदारी
.29 मार्च: प्रवेश से प्रगति तक विद्यालय और अभिभावक साथ-साथ
Post a Comment