अब वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका होंगी पीएम श्री स्कूल की प्रभारी, प्रभार देने में हुई थी शासनादेश की अनदेखी, खुद को फंसता देख विभाग ने शुरू की कार्रवाई

अब वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका होंगी पीएम श्री स्कूल की प्रभारी, प्रभार देने में हुई थी शासनादेश की अनदेखी, खुद को फंसता देख विभाग ने शुरू की कार्रवाई

 अब वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका होंगी पीएम श्री स्कूल की प्रभारी, प्रभार देने में हुई थी शासनादेश की अनदेखी, खुद को फंसता देख विभाग ने शुरू की कार्रवाई

लालगंज,। स्थानीय विकास खंड के पीएमश्री विद्यालय तारापुर में अब वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका प्रभारी होंगी। इससे पूर्व शासनादेश को दर-किनार करते हुए विभाग के अधिकारियों ने एक कनिष्क शिक्षक को विद्यालय का प्रभारी बनाया था।



लालगंज विकास खंड स्थित कंपोजिट स्कूल तारापुर के पीएमश्री विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग गुरुवार को वरिष्ठ शिक्षिका उर्मिला को प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी देगा। इससे पूर्व विभाग ने नियमों की अनदेखी करते हुए एक कनिष्क शिक्षक को प्रभारी बना दिया था। शिक्षा विभाग के कुछ लोगों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया तो विभाग के अधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समेत अन्य शिक्षक को बताया कि इन लोगों ने अस्वस्थ होने की वजह से प्रभार लेने से इंकार कर दिया था। इस दशा में कनिष्क को प्रभारी बनाया गया है। वहीं जिम्मेदारी से भागने वाली शिक्षिका बिना चिकित्सीय प्रमाण पत्र के ही खुद के अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए प्रभार दूसरे शिक्षक को देने की बात कही थीं, जो कि नियम विरुद्ध था। मामले को लेकर कुछ लोगों ने बीएसए से भी शिकायत की थी, लेकिन महीनों बाद भी कोई कार्रवाई



नहीं हो सकी। जब मामले को लेकर जन संदेश टाइम्स ने मंगलवार को खबर को ह्यकनिष्क शिक्षक को बना दिया पीएम श्री स्कूल का प्रभारीह नामक शीर्षक से प्रकाशित किया तो विभाग की नींद टूट गई। मौखिक रूप से बीमार वरिष्ठ शिक्षिका व विभाग ने जब खुद को फंसते हुए देखा तो वरिष्ठ शिक्षिका को प्रभार देने की पहल शुरू कर दी। मंगलवार को स्कूल की प्रधानाध्यापिका उर्मिला वित्तीय एवं प्रशासकीय प्रभार लेने के लिए तैयार हो गई और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रार्थना पत्र रिसीव करा दिया। इस संबंध में बीईओ सुरेश कुमार सिंह ने बताया वरिष्ठ शिक्षिका का प्रार्थना पत्र मिला हुआ है, गुरुवार को उन्हें प्रभार दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post