स्कूल में राजनीति करने वाले शिक्षक होंगे सस्पेंड, शिक्षा विभाग का सख्त फरमान

स्कूल में राजनीति करने वाले शिक्षक होंगे सस्पेंड, शिक्षा विभाग का सख्त फरमान

 Bihar Teacher News: स्कूल में राजनीति करने वाले शिक्षक होंगे सस्पेंड, शिक्षा विभाग का सख्त फरमान

बिहार में अब स्कूल में राजनीति करने और ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेशानुसार ऐसे शिक्षकों को निलंबित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई स्कूलों में ख़राब माहौल और अनियमितता की शिकायतों के बाद की जा रही है।



अटेंडेंस बनाकर गायब रहने या स्कूल में राजनीति का माहौल बनाने वाले शिक्षकों पर अब गाज गिरेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। ऐसे शिक्षकों का सीधे निलंबन होगा। इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
दरअसल, मुख्यालय स्तर से गोपनीय सूचना के आधार पर कुछ विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया था। जिसमें यह जानकारी मिली थी कुछ शिक्षक जो स्कूल के नजदीक रहते हैं, वह अटेंडेंस बनाकर गायब हो जाते हैं। इसके बाद ही मुख्यालय स्तर से यह एक्शन लिया गया है।
मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक यदि कोई शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से लापता मिलते हैं, तो यह शिक्षा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला होगा। ऐसे शिक्षकों पर निलंबन के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई तत्काल रूप से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post