निरीक्षण में बंद मिले दो परिषदीय विद्यालय, स्पष्टीकरण तलब

 Amroha News: निरीक्षण में बंद मिले दो परिषदीय विद्यालय, स्पष्टीकरण तलब

अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता के आदेश पर बीईओ ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो विद्यालय बंद मिले, जबकि, कई में शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए की फोन कॉल में भी कई शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। 




बुधवार को बीईओ को निरीक्षण के समय प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर माफी विकास खंड धनौरा व प्राथमिक विद्यालय करारनगर विकास खंड अमरोहा बंद मिले। इनके स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब किया गया। प्राथमिक विद्यालय खुशहालपुर विकास खंड गंगेश्वरी में अमित कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित, प्राथमिक विद्यालय रहरा में मोहित गुप्ता, नावेद आलम विद्यालय में 8:05 बजे उपस्थिति हुए। शिक्षामित्र वंदना व राधा अग्रवाल अनुपस्थित मिली। 



विकास खंड गजरौला में कंपोजिट विद्यालय यकबगड़ी का निरीक्षण किया गया। इसमें प्रधानाध्यापक सविता सिंह, सहायक अध्यापक ज्योति चौधरी, शिक्षामित्र परमिता व बबीता अनुपस्थिति मिले। इनका स्पष्टीकरण तलब किया गया। वहीं, बीएसए कार्यालय से विकास खंड गंगेश्वरी के 40 विद्यालयों में फोन काॅल कराई गई। इसमें प्राथमिक विद्यालय जल्लोपुर द्वितीय में सहायक अध्यापक सोनम वर्मा अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय बरतौरा में शिक्षामित्र पारुल त्यागी, प्राथमिक विद्यालय ईटा में शिक्षामित्र उषा अग्रवाल, प्राथमिक विद्यलाय जेबड़ा में शिक्षामित्र मिनाक्षी, प्राथमिक विद्यालय कसाईपुरा शिक्षामित्र गजेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय सुतावली में शिक्षामित्र मुमताज अंजुम अप्रैल माह में लगातार अनुपस्थित मिल रही हैं।

Previous Post Next Post