मिड-डे मील में शुक्रवार को फिर से मिलेगा अंडा
सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में फिर से अंडे को शामिल कर लिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने डीपीओ को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है। बता दें कि, बच्चों को हर शुक्रवार उबला हुआ अंडा दिया जाएगा। बर्ड फ्लू के कारण शिक्षा विभाग ने 11 मार्च को एहतियात बरतने के साथ सभी स्कूलों में मिड-डे मील के भोजन में बच्चों को अंडा देने पर रोक लगा दी थी। इसकी जगह मौसमी फल देने को कहा गया था। पत्र में कहा है कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार से परामर्श प्राप्त हुआ है कि अंडे को अच्छे से साफ
कर व उबाल कर दिया जाएगा, जो बच्चों के लिए सुरक्षित रहेगा