एक ही रात में चार शिक्षक और पोस्टमैन के घर डकैती, सभी के फोन तोड़े, मारपीट की
सदर थाना क्षेत्र के छोटाईपट्टी गांव में गुरुवार की देर रात करीब 12:30 बजे आठ से दस हथियारबंद अपराधियों ने तांडव मचा दिया। अपराधियों ने इस गांव के रघुवंश के मकान में किराए पर रह रहे प्राथमिक विद्यालय नक्टोल के शिक्षक अखिलेश कुमार, शिक्षक दीपक कुमार, शिक्षिका नीतू कुमारी, शिक्षिका पूजा कुमारी और पोस्टमैन रोहित कुमार को बंधक बना लिया। सभी के साथ मारपीट कर लूटपाट की। अपराधियों ने 18 हजार रुपए नकद और करीब चार से पांच लाख के सोने व चांदी के गहने लूट लिए। सभी के मोबइल को फर्श पर पटककर तोड़ दिए। विरोध करने पर शिखर अखिलेश कुमार पर लोहे की राह और चाकू से हमला किया गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। के घटना के बाद अपराधियों ने सभी को उनके कमरों न में बंद कर दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने र पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर सभी को बाहर निकाला। घायल शिक्षक अखिलेश को डीएमसीएच भेजा गया। अन्य लोगों को को हल्की हल्की चोटें आई।
शिक्षक पर रॉड व चाकू से हमला कर घायल किया
बताया कि रात में घर का दरवाजा तोड़कर अपराधी घुसे व पैसे-सोने की डिमांड करने लगे। मोबाइल पटक दिया। वेंड एवं चाकू से हमला कर दिया। अन्य शिक्षकों व पोस्टमैन के घर में भी बारी-बारी
से घुसकर लूटपाट की। शिक्षिका नीतू के कमरे से नकद, जेवर मोबाइल ले गए। ररोहित के मोबाइल व नकद ले गए। दीपक के मोबाइल, कागजात, एटीएम, आरसी ले गए। पूजा कुमारी के कमरे से बच्चे के चांदी का काढ़ा भी ले गए।
जांच-पड़ताल की जा रही है: सिटी एसपी
सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना के सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का सदर थानाध्यक्ष के साथ जाकर निरीक्षण किए हैं। वहां के लोगों से पूछताछ की गई है। घटना की जांच पड़ताल
की जा रही है। इधर, इसी गांव के शमसे आलम के घर 4 दिसंबर को डकैती हुई थी। 15 से 20 की संख्या में आए अपराधियों ने करीब 16 लाख रुपए मूल्य के सोने और नकद लूट लिए
Post a Comment