नवोदय विद्यालय की क्लर्क चयन परीक्षा में सॉल्वर धरा

नवोदय विद्यालय की क्लर्क चयन परीक्षा में सॉल्वर धरा

 नवोदय विद्यालय की क्लर्क चयन परीक्षा में सॉल्वर धरा

इटौंजा, । इटौंजा स्थित लखनऊ इंटरनेशन स्कूल में रविवार को नवोदय विद्यालय ग्रुप-डी असिस्टेंट क्लर्क की परीक्षा की दूसरी पाली में औचक चेकिंग में सॉल्वर पकड़ा गया। उसे स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के सुपुर्द किया।




लखनऊ इंटरनेशनल स्कूल में आगरा एत्माद्दौला निवासी रामपाल की जगह सॉल्वर सनोज कुमार परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में सनोज ने बताया कि रामपाल उसका दोस्त है। घर से करीब तीन किमी दूर रहता है। रामपाल के कहने पर सनोज उसकी जगह परीक्षा देने के लिए आया था। कक्ष में औचक निरीक्षण किए जाने पर प्रवेश पत्र में लगी फोटो में मामूली अंतर नजर आया। प्रिंसिपल मांडवी त्रिपाठी ने सनोज कुमार के पकड़े जाने की सूचना इटौंजा पुलिस को दी। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post