विशिष्ट शिक्षकों का चार माह से नहीं मिला वेतन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता वन में 5,400 तो टू में 4,500 शिक्षक उत्तीर्ण होकर विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्राप्त किए। सक्षमता वन में करीब 5100 शिक्षकों को वेतन की राशि मिली, जबकि 300 शिक्षकों को वेतन चार माह से नहीं मिला है। वहीं सक्षमता टू में उत्तीर्ण 4500 शिक्षकों का वेतन तीन माह से नहीं मिली है। आखिर क्यों? इसकी लेने के लिए डीईओ कार्यालय6 स्थित स्थापना कार्यालय में संपर्क किया तो वेतन भुगतान करने में हो रही परेशानी का असलियत सामने आ गया। मुख्य कारण पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर डेटा आंनबोर्डिंग जारी करने में देरी होने की बात कहीं गई। शिक्षकों का डेटा एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया धीमी से हो रही है। कारण चाहे जो भी रहा हो लेकिन 4,800 विशिष्ट शिक्षकों का वेतन चार माह से नहीं मिल रहा है।
सक्षमता वन में उत्तीर्ण 5,400 में 4,100 शिक्षकों को वेतन मिल गया है। करीब 300 शिक्षकों का वेतन बहुत जल्द मिलेगा। सक्षमता टू में 4,500 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनका परान नंबर जनरेट हो गया है। राज्य से डेटा आनबोर्डिंग होते ही वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
टीचर एसोसिएशन ने भी जताई नाराजगी : बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार का कहना हैं कि सक्षमता टू में उत्तीर्ण शिक्षकों का आनबोर्डिंग प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुआ है। उक्त प्रक्रिया पुरा होने के बाद ही शिक्षकों का वेतन मिलना शुरू होगा। विभाग के सुस्ती के वजह वेतन मिलने में काफी विलंब हो रहे हैं। जिन शिक्षकों को वेतन भुगतान हुआ है वो मूल बेसिक वेतन पर ही की गई है। जबकि वेतन भुगतान वेतन संरक्षण का लाभ देते हुए वेतन निर्धारण किया जाना है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गई है।
Post a Comment