फर्जी दस्तावेजों से महिला ने पाई नौकरी
माल। दहेज हत्या के मामले में पेरोल पर छूटी माल इलाके में रहने वाली सुमन ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी पा गई। उसने खुद पर दर्ज दहेज हत्या के मुकदमे की बात छुपाकर चरित्र प्रमाणपत्र बनवा लिया। इसके साथ ही दस्तावेजों में अपनी आय भी कम दिखाई। जांच में मामला पकड़ा गया तो जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
सुमन माल इलाके के उमरावल गांव के पांडे खेड़ा मजरे की रहने वाले है। उसके पति ब्रज कुमार शिक्षामित्र हैं। सुमन के खिलाफ वर्ष 2007 में मलिहाबाद थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
इस मामले में वह सजायाफ्ता थी। कुछ महीने पहले पेरोल पर छूटी थी। इस बीच सीडीपीओ ने विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में चयन कर लिया। मामले में सीडीपीओ के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं। चयन के दौरान सुमन ने आय प्रमाणपत्र में भी अनियमित्ताएं दर्शाई। इसके पूर्व एक अन्य मामले में आय प्रमाणपत्र में अनियमित्ता दर्शाने पर लेखपाल राजेश यादव निलंबित भी हुए थे।
Post a Comment