फर्जी हाजिरी बनाने वाले शिक्षक पर होगी प्राथमिकी

फर्जी हाजिरी बनाने वाले शिक्षक पर होगी प्राथमिकी

 फर्जी हाजिरी बनाने वाले शिक्षक पर होगी प्राथमिकी



सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए कई ठोस कदम उठाए है. बावजूद कुछ ऐसे शिक्षक है जो विभाग के कोशिशों पर पानी फेरने की जुगत में लगे रहते है. एक शिक्षक के स्कूल गए बगैर हाजिरी बनवा लेने का मामला उजागर होने के बाद विभाग सकते में पड़ गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सभी डीईओ को फर्जी तरीके से हाजिरी बनाने वाले शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. — शिक्षक नदारद, टोला सेवक बनाते हाजिरी मामला यह है कि विभाग को शिकायत मिली थी कि मुंगेर के हवेली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मिस्त्री टोला, दुलारपुर के एक शिक्षक राजेश कुमार स्कूल नहीं जाते है. उनकी हाजरी उस विद्यालय के टोला सेवक बनाते है. विभाग ने उक्त आरोप की जांच ई-शिक्षाकोष सॉफ्टवेयर के तकनीकी विशेषज्ञों से कारायी. जांच खुलासा हुआ कि आरोपित शिक्षक अपना पासपोर्ट साईज का फोटो विद्यालय में रखते है और उनकी अनुपस्थिति में उसी फोटो को उनके सहकर्मी द्वारा स्कैन कर अपलोड कर दिया जाता है और उनकी फर्जी उपस्थिति बन जाती है. — ऐसा कृत्य संज्ञेय अपराध : विभाग विभाग ने कहा है कि यह कृत किसी भी कर्मी के लिए संज्ञेय अपराध है. इस प्रकार के अपराधिक प्रवृत्ति के शिक्षकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ ही भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए. सभी डीईओ को ई-मोबाईल उपस्थिति की गहनता से अनुश्रवण करने और ऐसे मामले सामने आने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post