शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप जांच करने पहुंची पुलिस
बरहज। लबकनी गंगा स्थित एक विद्यालय में बुधवार को कक्षा पांचवीं की छात्रा से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्रधानाध्यापक पद का प्रभार देख रहे शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस और विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच की।
शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप लगते ही खलबली मच गई। आनन-फानन बेसिक शिक्षा विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अभिभावकों का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान वह छात्राओं से बैड टच कर रहे थे।
इस बात की सूचना मिलने पर खंड शिक्षाधिकारी राजकिशोर सिंह और कपरवार चौकी प्रभारी महेंद्र मोहन मिश्रने छात्राओं और अन्य शिक्षकों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment