बीआरसी पर शिक्षक नेता भिडे़, थाने पहुंचा मामला

बीआरसी पर शिक्षक नेता भिडे़, थाने पहुंचा मामला

 बीआरसी पर शिक्षक नेता भिडे़, थाने पहुंचा मामला

 बीआरसी किरतपुर पर नीट परीक्षा की ड्यूटी को लेकर दो शिक्षक नेता, आनंदपाल और गौरव कुमार, आपस में भिड़ गए। आनंदपाल ने गौरव पर गाली गलौच और अभद्रता का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गौरव ने...



बीआरसी किरतपुर पर नीट परीक्षा में ड्यूटी लगाने को लेकर दो शिक्षक नेता आपस में भिड़ गए और नोकझोंक हुई। शिक्षक आनंदपाल ने शिक्षक गौरव कुमार पर आरोप लगाए कि उन्होंने बीईओ सूर्यकांत गिरि के सामने गाली गलौज कर अभद्रता की है। उन्होंने थाने में शिकायत कर बीईओ और बीएसए को मामले से अवगत करा दिया है। शिक्षक आनंदपाल का कहना है कि अगर गौरव कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। वहीं शिक्षक गौरव कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। शनिवार को शिक्षक नेता गौरव कुमार बीआरसी किरतपुर पर बैठे थे। इस दौरान शिक्षक आनंद पाल सिंह भी वहां पहुंच गए।

दोनों में नीट परीक्षा में अध्यापकों की ड्यूटी को लेकर व्हाटसएप गु्रप पर अपलोड की गई पोस्ट को लेकर मामला गर्मा गया। दोनों अध्यापकों में जमकर नोंकझोंक हुई। शिक्षक आनंद पाल ने शिक्षक नेता गौरव कुमार पर गाली गलौच अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बीएसए को भी मामले से अवगत करा दिया है। विवादों में फिर फंसे शिक्षक नेता गौरव कुमार शिक्षक नेता गौरव कुमार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। शिक्षक आनंदपाल ने उन पर गाली गलौच और अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। शिक्षक आनंदपाल का कहना है कि शिक्षक नेता सपा नेताओं की हनक दिखाते हैं। बतादें कि शिक्षक नेता गौरव कुमार का पहले भी ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय कर्मचारी के साथ मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसमें जांच के बाद शिक्षक नेता गौरव कुमार को सस्पेंड किया गया था। पूर्व डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने उनका ब्लाक बदलते हुए उनका स्थानांतरण नहटौर ब्लाक में कर दिया था। उनके पक्ष में शिक्षक नेताओं ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया था। बोले शिक्षक आनंदपाल............ शिक्षक आनंदपाल सिंह ने कहा कि मेरे साथ बीईओ की मौजूदगी में शिक्षक नेता गौरव कुमार ने गाली गलौच कर अशोभनीय बाते कहीं है। मुझे मारने के लिए हाथ उठाया है। गंदी-गंदी गालियां दी गई है। गौरव यादव स्कूल तक नहीं जाते हैं। नीट की परीक्षा में लोकल के अध्यापकों की ड्यूटी खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से लगाई गई थी। उन्होंने गु्रप में शिक्षकों के बारे में उल्टा सीधा लिखा। 28 साल की नौकरी में मेरी साथ इतनी अभद्रता किसी ने नहीं की। अगर शिक्षक नेता गौरव कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो मैं आत्मदाह करुंगा। थाना अध्यक्ष किरतपुर को शिकायती पत्र दे दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरी को भी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है। बीएसए को मामले से अवगत करा दिया है। ------ वर्जन 22 अप्रैल को जूनियर शिक्षक संघ का चुनाव हुआ है। आनंदपाल सिंह ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव हार गए थे। हार का जिम्मेदार वह मुझे ठहराते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया चेतावनी लिखी थी। बीईओ के सामने तावनी लिखने के बारे में पूछा तो कहा कि चेतावनी के साथ जरूरत पड़ी तो कुछ और भी करुंगा। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। - गौरव कुमार, ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ वर्जन.. दोनों अध्यापकों में बीआरसी किरतपुर पर नोकझोंक हुई है। अध्यापक गौरव कुमार द्वारा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति की गई है। जोकि अशोभनीय है। अध्यापक गौरव कुमार ने अध्यापक आनंदपाल के साथ अभ्रदता की है। बीएसए को मामले से अवगत करा दिया गया है। सूर्यकांत गिरि,खंड शिक्षा अधिकारी किरतपुर। ----------- वर्जन........................ अध्यापकों के बीच किरतपुर बीआरसी पर हुई रार का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच कराई जाएंगी। जो भी आरोपी होगा कार्रवाई होगी। योगेन्द्र कुमार, बीएसए बिजनौर। ------

Post a Comment

Previous Post Next Post