पोर्टल पर प्रविष्टि को लेकर शिक्षकों में असमंजस

 पोर्टल पर प्रविष्टि को लेकर शिक्षकों में असमंजस

बड़हिया, एक संवाददाता। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ लखीसराय के प्रधान सचिव रामविलास कुमार ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान को पत्र लिखकर युडाइस प्लस 2024-25 के अंतर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल (एसडीएमएस) मॉड्यूल पर प्रविष्टि से संबंधित समस्याओं को लेकर चिंता जताई है। जिन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रधानाध्यापकों को यह स्पष्ट जानकारी नहीं है कि युडाइस प्लस पोर्टल पर कौन सा कार्य करना है, और इसे किस प्रकार पूर्ण करना है। न तो जिला स्तर पर और न ही प्रखंड स्तर पर इस विषय में कोई समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया है कि अधिकांश विद्यालयों में कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही कंप्यूटर के जानकार शिक्षक हैं।




इसके अतिरिक्त प्रखंड के बीईओ कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटरों द्वारा भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। रामविलास कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के बजाय उन पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। जिससे शिक्षकों का मनोबल प्रभावित हो रहा है और कार्यकुशलता पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। संघ ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस विषय पर शीघ्र समुचित निर्णय लिया जाए और विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाए ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जा सके।
Previous Post Next Post