शिक्षक के निधन पर विद्यालयों में शोकसभा का आयोजन
प्रखंड के मध्य विद्यालय भाषाबाड़ी में शिक्षक कालीचरण ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। शिक्षक संघ सचिव आदिल अनवर ने बताया कि.
बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय भाषाबाड़ी परिसर में विद्यालय के शिक्षक कालीचरण ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी। सोमवार की देर रात पैतृक निवास दोमोहनी में उनका निधन हो गया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजमल, शिक्षक मेराज आलम, मासूम रेज़ा, मुरारी कुमार, विकास कुमार, इशार अहमद, अंजली कुमारी, रौनक जहां, अजमत प्रवीण, लूसी बेगम, इशरत अफशां, तालिमी मरकज, रसोईया सहित छात्रगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। प्रखंड शिक्षक संघ के आह्वान पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
शिक्षक संघ सचिव आदिल अनवर ने बताया कि कालीचरण ठाकुर के असामयिक निधन पर सभी विद्यालयों मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कालीचरण ठाकुर के निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है। वे चरित्रवान, गुणवान, कर्मयोगी, कर्तव्यनिष्ठ और समझदार शिक्षक थे।