अनुदेशक व शिक्षामित्र की देखरेख में बेसिक स्कूलों में आज से शुरू होंगे समर कैंप

 चपरतला/ मढिया घाट। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बीईओ पसगवां ने बैठक कर शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। बीईओ संजीव कुमार भारती ने बताया कि 21 मई से 15 जून तक 3 सप्ताह ग्रीष्मकालीन समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए अनुदेशकों और शिक्षामित्र को लगाया गया है। समर कैंप तीन चरणों में होगा। इसमें ग्रामीण परिवेश के बच्चों को नए अनुभव की खोज करना, नए दोस्त बनाना, खेल-खेल में कुछ करके सीखना आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी समर कैंप के आयोजन से सार्थक व रचनात्मक वातावरण का सृजन होगा।




बीईओ ने बताया कि बच्चों को पर्यावरण, संस्कृतिक व स्मार्ट क्लास के बारे में शिक्षामित्र व अनुदेशक जानकारी देंगे। पहले चरण में संस्कृतिक के बारे में, दूसरे में पर्यावरण व तीसरे चरण में स्मार्ट क्लास के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। इस समर कैंप में अनुदेशक व शिक्षामित्र की नियुक्ति की गई है। यह समर कैंप कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।


Previous Post Next Post