पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। श०िक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आवश्यकतानुसार बिजली पंखा और ट्यूबलाइट उपलब्ध कराकर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में बुधवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया है कि डीईओ स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर सभी विद्यालयों में पंखा, ट्यूब लाइट आदि उपलब्ध कराएं। साथ ही खराब चापाकल या पेयजल आपूर्ति के साधन को ठीक कराना सुनिश्चित करें। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के सभी प्रारंभिक स्कूलों में पर्याप्त
पंखा, ट्यूब लाइट, बल्ब, विद्युत वायरिंग आदि के लिए प्रति स्कूल 50 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्कूलों में नामांकन के आधार पर विद्यालय विकास अनुदान के रूप में राशि उपलब्ध करायी जाती है। इस संबंध में जिलों से रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन मुख्यालय को रिपोर्ट नहीं मिली है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक से पत्र के माध्मय से नाराजगी जतायी है कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान स्कूलों में पर्याप्त संख्या में पंखा, ट्यूब लाइट नहीं हैं। कई स्कूलों में पेयजल का साधन या चापाकल आदि भी खराब हैं।