बीईओ के तबादले के लिए एडी बेसिक ने मांगी सूचना

 बीईओ के तबादले के लिए एडी बेसिक ने मांगी सूचना

प्रयागराज। शासन ने अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया 15 मई से 15 जून के बीच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के तबादले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।



अपर निदेशक (बेसिक) कामता राम पाल ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए वार्षिक तबादले के लिए बीईओ के स्वीकृत, कार्यरत,


रिक्त पदों के साथ जिले में कार्यरत बीईओ के बारे में निर्धारित प्रारूप में सूचना मांगी गई।


उन्होंने यह निर्देश भी दिए हैं कि उप निरीक्षक (संस्कृत) जेडी कार्यालय, उप निरीक्षक (उर्दू) कार्यालय एडी बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन कार्यरत बीईओ से संबंधित सूचना निदेशालय के ई-मेल आईडी-additionaldirector basic@gmail.com पर उपलब्ध करा दी जाए। 


Previous Post Next Post