शिक्षक संघ ने की डीएम से वीक्षकों के मानदेय में कटौती की शिकायत

 जिले के विभिन्न केंद्रों पर नीट की प्रवेश परीक्षा संचालन पश्चात वीक्षकों के मानदेय कटौती की शिकायत बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीएम से की है. संघ ने कहा है कि कुछ केंद्रों पर जहां मानेदय मांगने पर केंद्राधीक्षक ने गाली गलौज कर उन्हें गार्ड द्वारा कैंपस से बाहर निकलवा दिया, वहीं कुछ केंद्रों पर निर्धारित मानदेय से कम भुगतान किया गया. संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह कहा है कि नीट द्वारा प्रति वीक्षक तीन हजार रूपये मानदेय निर्धारित है. इसके बावजूद एमएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज



हुसैनगंज केंद्र पर प्रति वीक्षक 15 सौ रूपये तथा इस्लामिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सीवान केंद्र पर दो हजार रूपये मानदेय के रूप में दिया गया है. संघ के जिला संयुक्त सचिव इरफ़ान अली ने कहा कि ये सिर्फ़ पहला मौका नहीं है कि जब वीक्षकों को उनका वाजिब मानदेय नहीं दिया जाता है बल्कि आए दिन आयोजित होने वाले विभिन्न परीक्षाओं में केंद्राधीक्षकों द्वारा वीक्षकों के मानदेय से पैसा काट लिया जाता है और उन्हें अपमानित भी किया जाता है. जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने वीक्षकों के प्रति इस तरह के कृत्य की कड़ी भर्त्सना की है और डीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Previous Post Next Post