शिक्षक संगठन ने किया समर कैंप का विरोध

 शिक्षक संगठन ने किया समर कैंप का विरोध

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने शैक्षिक कलेंडर के विपरीत भीषण गर्मी में लगाए जाने वाले प्रस्तावित समर कैंप का कड़ा विरोध किया है। साथ ही साथ इसे नियमों के विपरीत करार दिया है। 






संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि नियमानुसार 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित रहता है। भीषण गर्मी में कैंप से कोई भी बच्चा लू की चपेट में आता है तो अंततः उसके लिए शिक्षण संस्थानों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी फरमान के तहत आगामी 21 मई से 10 जून तक विभिन्न आयोजनों के साथ समर कैंप का प्रतिदिन तीन घंटे निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के निर्देश जारी किया गया है। यह अधिनियम में विहित प्रावधानों के विपरीत है।


Previous Post Next Post