नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
मुंगेर, निज प्रतिनिधि मंगलवार को उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी विद्यालय में दो दिवसीय शिक्षक नियुक्ति
मुंगेर, निज प्रतिनिधि मंगलवार को उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी विद्यालय में दो दिवसीय शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अधिकारियों नें विभिन्न प्रखंडों से पधारे नव नियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया । जिले में कुल 832 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना है। सबसे अधिक प्राथमिक विद्यालयों में 345 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा । जबकि मध्य विद्यालयों में 210 तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिये 119 शिक्षको को नियुक्ति पत्र दी जाएगी । मौके पर काफी संख्या नवनियुक्त शिक्षक मौजूद थे।
Post a Comment