शिक्षिका मोबाइल चलाने में थी व्यस्त क्लास में सोए थे बच्चे; पूछा शोकॉज

शिक्षिका मोबाइल चलाने में थी व्यस्त क्लास में सोए थे बच्चे; पूछा शोकॉज

 शिक्षिका मोबाइल चलाने में थी व्यस्त क्लास में सोए थे बच्चे; पूछा शोकॉज

सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद कुछ शिक्षक अब भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को शिक्षा अंचल के जीपीएस बोकाने वृता कन्या विद्यालय और एनपीएस मियां गाछी स्कूल में लापरवाही का मामला सामने आया।





बीईओ सह बीपीआरओ रवि कुमार भारती ने दोनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीपीएस बोकाने वृता कन्या विद्यालय के शिक्षिका प्रमिला आर्य क्लास रूम में टेबल पर पैर रखकर कुर्सी पर बैठी मिलीं। वह मोबाइल में व्यस्त थीं। बच्चे पढ़ाई की जगह बेंच और डेस्क पर सिर रखकर सोते मिले। कुछ बच्चे कक्षा में उछल-कूद कर रहे थे। वहीं एनपीएस मियां गाछी स्कूल में सहायक शिक्षिका बिंदु कुमारी, शकुंतला कुमारी और मनोज कुमार बिना सूचना और सीएल लगाए स्कूल से गायब मिले। उपस्थिति पंजी में तीनों की हाजिरी दर्ज नहीं थी। बीईओ रवि कुमार भारती ने मामले को गंभीरता से लिया है। तीनों शिक्षकों से

स्पष्टीकरण मांगा गया है। एनपीएस विद्यालय के शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। बीईओ ने बताया कि एनपीएस बोकाने वृता कन्या विद्यालय में शिक्षिका मोबाइल चलाते पकड़ी गई। जबकि एनपीएस मियां गाछी स्कूल में पांच शिक्षकों की जगह तीन शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले 

Post a Comment

Previous Post Next Post