शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद ही कर्मियों को मिलेगा वेतन

शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद ही कर्मियों को मिलेगा वेतन

 शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद ही कर्मियों को मिलेगा वेतन

बेतिया, बेतिया कार्यालय । अब जिलाभर के शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान होने के बाद ही डीईओ ऑफिस के स्थापना संभाग में कार्यरत्त कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाएगा। विभिन्न कोटि के शिक्षक शिक्षिकाओं के नियमित वेतन भुगतान में लापरवाही उजागर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ से मिले निर्देश को लेकर ये निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमित वेतन भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी स्तर पर शिथिलता बरतते पाए जाने वाले कर्मियों पर विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई स्थापना संभाग के डीपीओ करेंगे।



उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस आदेश का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया गुणवत्ता शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। डीईओ ने कहा कि नियमित वेतन भुगतान जारी रखने का pky अनुश्रवण वे स्वयं भी करेंगी

Post a Comment

Previous Post Next Post