हर जिले में समर कैंप वाले पांच सर्वश्रेष्ठ स्कूल होंगे पुरस्कृत

हर जिले में समर कैंप वाले पांच सर्वश्रेष्ठ स्कूल होंगे पुरस्कृत

 हर जिले में समर कैंप वाले पांच सर्वश्रेष्ठ स्कूल होंगे पुरस्कृत

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को पढ़ाई के बाद मंगलवार से गर्मी की छुट्टी हो जाएगी। वहीं 21 मई से 10 जून तक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिक्षामित्रों के विरोध के बीच राज्य परियोजना निदेशालय ने कैंप के लिए निर्देश जारी करते हुए हर जिले में सर्वश्रेष्ठ समर कैंप आयोजित करने वाले पांच स्कूलों को सम्मानित करने का निर्देश दिया है।




समर कैंप को लेकर हुई ऑनलाइन तैयारी बैठक के बाद जारी निर्देश में कहा गया है कि 21 मई से 10 जून तक सभी उच्च


प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसका समय सुबह 7 से 10 बजे तक होगा।


कैंप के लिए अभिभावकों की सहमति ली जाए। समर कैंप की गतिविधियों के क्रियान्वयन में एनजीओ, एनसीसी व वॉलंटियर से सहयोग लिया जाए। जनप्रतिनिधियों से समर कैंप का शुभारंभ


कराएं ताकि बच्चे व अभिभावक प्रेरित हों। समर कैंप में योग अभ्यास, इनडोर खेल, आनंददायक शिक्षण गतिविधिया, क्राफ्ट व रचनात्मक कार्य आदि का आयोजन करें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी प्राचार्य डायट, एडी बेसिक, बीएसए, बीईओ को निर्देश दिया है कि नगर क्षेत्र के समर कैंप में विकास प्राधिकरण, सीएसआर व वॉलंटियर्स के सहयोग से संगीत वाद्ययंत्र, कोडिंग, तकनीकी नवाचार जैसी विशेष गतिविधि आयोजित करें। जिससे बच्चों को नई तकनीकों से जोड़ने का अवसर मिले। उन्होंने कहा है कि यह अधिकारी 10 विद्यालयों का चयन कर मॉडल समर कैंप का संचालन कराए।

Post a Comment

Previous Post Next Post