बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा -2025 कराने से पहले शिक्षा विभाग एक विशेष गाइड लाइन (मार्ग दर्शिका) बनाने जा रहा है. इस गाइड लाइन के आधार पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. इसको लेकर एक अहम बैठक 14 मई बुधवार को आयोजित की जानी है. गाइड लाइन बनाने के लिए होने
वाली बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से बनायेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह समूची कवायद उच्च न्यायालय पटना की तरफ से पारित आदेश के पालन के संबंध में की जा रही है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन में माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन करने के लिए मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने के लिए कहा है. मार्गदर्शिका के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करायेगी.
सूत्रों का कहना है कि गाइड लाइन बनाये जाने के बाद उसकी विधिवत उच्च प्राधिकार से अनुमति ली जायेगी. इसके आधार पर संभवतः जून के अंत तक माध्यमिक शिक्षक पात्रता आयोजित करायी जा सकती है. जानकारों के अनुसार शिक्षा विभाग ने निर्णय ले रखा है कि हर साल जरूरत के हिसाब दो माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा करायी जायेगी. 2025 में अभी तक माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं की गयी है.
Post a Comment