बिहार के 76000 स्कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती, BPSC जल्द निकालेगा नोटिफिकेशन, ऐसे कर सकेंगे आवेदन
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार के दिव्यांग बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए शीघ्र ही बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बहाली के विज्ञापन निकाले जाने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि बिहार के 76000 सरकारी स्कूलों में दिव्यांग बच्चों को खास तौर पर पढ़ाने के लिए शिक्षकों की बहाली की जाएगी जो स्कूलों में केवल दिव्यांग बच्चों को पढ़ाएं .
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य के शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार सरकार जल्द ही दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 70 हजार से अधिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करेगी. यह नियुक्ति राज्य के लगभग 76,000 सरकारी स्कूलों में की जाएगी, जहां पर विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक तैनात किए जाएंगे.
BPSC के जरिए होगी नियुक्ति
शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि इस भर्ती प्रक्रिया को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से संचालित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इस बहाली का पूरा प्रस्ताव और दिशा-निर्देश बीपीएससी को भेज दिया है. अब बीपीएससी जल्द ही इसका औपचारिक विज्ञापन जारी करेगा. यह प्रक्रिया TRE 3.0 की तर्ज पर आयोजित की जाएगी, जिसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेजों की जांच शामिल होगी.
Post a Comment