74 एआरपी के चयन को सात मई तक मांगे आवेदन

74 एआरपी के चयन को सात मई तक मांगे आवेदन

 74 एआरपी के चयन को सात मई तक मांगे आवेदन

प्रयागराज। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के 74 रिक्त पदों पर चयन के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने अध्यापन के पांच साल पूरा कर चुके शिक्षकों से सात मई की शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे हैं। आवेदन रजिस्टर्ड डाक से समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज फव्वारा चौराहा पर भेजे जाने हैं। तीन चरणों में कुल 100 अंकों की परीक्षा के बाद चयन होगा। 

इसमें 60 अंकों की विषयवार लिखित परीक्षा, 30 अंकों की माइक्रो टीचिंग और दस अंकों का साक्षात्कार शामिल है। एआरपी हिन्दी के 17, अंग्रेजी 12, विज्ञान 15, गणित 12 और सामाजिक विषय के 18 पद शामिल है।



Post a Comment

Previous Post Next Post