जागरण संवाददाता, बांका: नियुक्ति पत्र लेकर पिछले तीन महीने से पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठे बीपीएससी टीआरई-3 के शिक्षकों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई है। अगले सप्ताह इन शिक्षकों को पदस्थापना पत्र मिल जाएगा। इसके साथ ही वे विद्यालयों में योगदान कर लेंगे। हालांकि, विभागीय स्तर से अभी पदस्थापना पत्र वितरण की तिथि घोषित नहीं की गई, लेकिन चयनित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन का काम तेज हो गया है। इस बार जिला को सभी प्रकार का 663 शिक्षक मिला है। सर्वाधिक शिक्षक सिक्स टू एट में है। प्राइमरी स्कूलों में पहले से जिला में शिक्षकों का पद रिक्त नहीं बचा है। वहां केवल उर्दू में जिला को 34 शिक्षक मिलना है। इन सभी उर्दू शिक्षकों की तैनाती एक शिक्षकीय विद्यालयों में की जा रही है। क्योंकि ये प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक होने के कारण उनकी छुट्टी में जाने पर संकट में आ जाता है। इस बहाली से सबसे अधिक शिक्षक मीडिल स्कूलों को मिलने जा रहा है।
मीडिल स्कूलों को सबसे अधिक 326 शिक्षक तैनात किये जा रहे हैं। इसमें सभी विषयों का शिक्षक शामिल है। मीडिल स्कूल में विज्ञान और गणित के अलावा सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी का शिक्षक दिया जा रहा है। छात्र-शिक्षक अनुपात कम रहने वाले विद्यालयों को ही सिक्स टू एट का शिक्षक दिया जा रहा है। हाईस्कूलों में पूर्व से ही शिक्षकों का कम पद रिक्त बचा है। नये हाईस्कूलों को 148 नाइन टेन शिक्षक विभिन्न विषयों में मिल रहा है। इसके अलावा अधिक नामांकन वाले इंटर स्कूलों को भी 157 शिक्षक मिलना है। है।
शिक्षकों शिक्षव को विद्यालय आवंटन का काम पटना से रेंडमाइजेशन के माध्यम से किया जा रहा है। जिला अपनी रिक्ति के हिसाब से इन शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर रहा है। जानकार सूत्रों के मुताबिक साफ्टवेयर के माध्यम से तैनाती के बाद भी महिला शिक्षिका को सड़क रूट का विद्यालय प्राथमिकता से आवंटित किया जा रहा है। उसे सड़क से दूर विद्यालय आवंटित करने से बचा जाएगा। इस सप्ताह विभाग विद्यालय आवंटन का काम पूरा कर, अगले सप्ताह शिक्षकों को विद्यालय में तैनात कर देगा।
Post a Comment