Bihar Teacher News: राज्य के सरकारी विद्यालयों में 58,879 नवनियुक्त शिक्षकों को योगदान की तिथि से वेतन मिलेगा। वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग और महालेखाकार कार्यालय ने अपनी सहमति दे दी है। बिहार लोक सेवा आयोग की तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-श्री) के आधार पर नवनियुक्त शिक्षकों को 31 मई तक आवंटित विद्यालयों में योगदान कर शिक्षण कार्य आरंभ करना है।
58,879 शिक्षकों को योगदान से वेतन
58,879 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालयों में योगदान की तिथि से वेतन का भुगतान होगा। इसके लिए योगदान करने की तिथि से जिला शिक्षा कार्यालय को अवगत कराना अनिवार्य है।
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
शिक्षा विभाग की निदेशक (प्राथमिक) साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि नवनियुक्त शिक्षकों में योगदान कर शिक्षण कार्य करने वाले हर शिक्षक के बारे में प्रोफाइल अपडेट करें। ताकि, शिक्षकों को उनके योगदान की तिथि से वेतन भुगतान में कोई विलंब नहीं हो।
हालांकि, नवनियुक्त शिक्षक 15 मई से ही आवंटित विद्यालय में योगदान देना शुरू करेंगे। इससे संबंधित निर्देश भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक के स्तर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।
निर्देश के मुताबिक ऐसे विद्यालय अध्यापक, जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है, उनका विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र साफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंट किया जा सकता है।
जिन शिक्षकों को पहले औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है, उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र और प्रारूप योगदान प्रपत्र साफ्टवेयर से प्रिंट होगा।
शिक्षकों के योगदान के बाद इनका विभागीय काउंसलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है। इसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट अंकित होना जरूरी है। इन शिक्षकों को नई पेंशन योजना का लाभ मिलना है, इसलिए प्रान (पीआरएएन) आवंटन की कार्रवाई भी किया जाना है।
Post a Comment