51 दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल, गर्मी बढ़ी तो बढ़ाई जा सकती हैं छुट्टियां

51 दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल, गर्मी बढ़ी तो बढ़ाई जा सकती हैं छुट्टियां

 दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने गर्मी की छुट्टियों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। निदेशालय के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 11 मई से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे। हालांकि, यह केवल जून के अंत तक सीमित नहीं है। जून मून के बाद भी तापमान में कोई कमी नहीं आती है और गर्मी का प्रभाव जारी रहता है, तो छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

ऐसी स्थिति में ऑनलाइन कक्षाओं की संभावना भी जताई जा रही है। यह दिशा-निर्देश केवल सरकारी स्कूलों के लिए लागू होगा, जबकि निजी स्कूल अपने हिसाब से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। वहीं दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि कक्षा



9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए छुट्टियों के दौरान भी पढ़ाई जारी रहेगी। इस दौरान रेमेडियल क्लासेस चलाई जाएंगी ताकि बोर्ड और महत्वपूर्ण कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। यह कक्षाएं 13 से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post