करवट लेगा मौसम लू से मिलेगी राहत, आज 34 जिलों में गरज-चमक संग हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी

करवट लेगा मौसम लू से मिलेगी राहत, आज 34 जिलों में गरज-चमक संग हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी

 करवट लेगा मौसम लू से मिलेगी राहत, आज 34 जिलों में गरज-चमक संग हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी

लखनऊ। प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। इससे कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवा और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं। तराई वाले इलाकों में चल रही पुरवाई और बूंदाबादी का विस्तार अब प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में देखने को मिलेगा।



रविवार को प्रदेश में कहीं तपिश तो कहीं उमस भरी गर्मी रही। इन सबके बीच तराई में बूंदाबांदी देखने को मिली। इससे पारे में थोड़ी गिरावट आई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, बुंदेलखंड में गर्मी का दौर जारी है। बांदा में सर्वाधिक 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सोमवार के लिए पूर्वी और तराई के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का पूर्वानुमान है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नया वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ है। इससे बादलों की आवाजाही के साथ प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवा व गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। मौसम के इस बदलाव से फिलहाल लोगों को लू से कुछ दिनों के लिए राहत रहेगी। ब्यूरो


यहां तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार

गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।


Post a Comment

Previous Post Next Post