टीआर-3 के 45 शिक्षकों को मिला योगदान पत्र

टीआर-3 के 45 शिक्षकों को मिला योगदान पत्र

 टीआर-3 के 45 शिक्षकों को मिला योगदान पत्र

प्रखंड के लाटो यादव इंटर विद्यालय में मंगलवार को बीइओ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में टीआर-3 के शिक्षकों के बीच योगदान पत्र का वितरण प्रारंभ हुआ. सबसे पहले उच्च विद्यालय के शिक्षकों को बीइओ ने योगदान पत्र का वितरण किया. 



बीपीएससी टीआर-3 के अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए पत्र जारी किया गया है. कहा है कि अभ्यर्थी योगदान पत्र आवंटित विद्यालय के प्रखंड संसाधन केंद्र से 13 मई को सुबह 10:00 बजे से प्राप्त कर सकेंगे. इसके तहत मेसकौर के लाटो यादव इंटर विद्यालय में मंगलवार की सुबह नौ बजे से शिक्षकों में योगदान पत्र का वितरण शुरू किया गया. मंगलवार को 45 शिक्षकों को योगदान पत्र दिये गये. बता दें कि मेसकौर में 91 टीआर-3 पास शिक्षकों को स्कूल आवंटित हुआ है, जिसमें 45 शिक्षकों को मंगलवार को योगदान पत्र दिया गया. 


अब शेष 46 शिक्षकों को बुधवार को योगदान पत्र दिया जायेगा. योगदान पत्र वितरण के बाद बीइओ ने सभी शिक्षकों को शपथ दिलायी. उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि समय पर विद्यालय पहुंचे और विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. शिक्षकों को 15 से 31 मई तक आवंटित विद्यालयों में कागजातों के साथ उपस्थित होकर योगदान देने को कहा गया है. बीइओ संजय जायसवाल ने विद्यालय प्रधानों से कहा कि वे विद्यालय अध्यापक के योगदान के बाद उनके योगदान पत्र पर योगदान की तिथि व समय दर्ज करेंगे. मौके पर लाटो यादव इंटर विद्यालय के प्रिंसिपल संपूर्णनानंद, वरीय प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय तेतरिया विजय कुमार, मध्य विद्यालय शिवगंज से सुनील कुमार सिन्हा, हाइस्कूल बीजूबिगहा से अरुण कुमार, मध्य विद्यालय रसलपुरा के संजय कुमार, मध्य विद्यालय मेसकौर के अशोक कुमार आदि मौजूद रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post