शिक्षिकाओं का तबादला 20 मई तक होगा
पटना। बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरई उत्तीर्ण 11 हजार 500 शिक्षिकाओं का तबादला 20 मई तक होगा। साथ ही जिन शिक्षिकाओं तबालता हो चुका है, उन्हें 20 मई तक स्कूल भी आवंटित कर दिया जाएगा। यह बात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कही। उन्होंने कहा कि 21 मई तक हेड मास्टर की पोस्टिंग होगी। पटना को छोड़ कर सभी जिलों में शिक्षिकाओं पोस्टिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पटना में शिक्षिकाओं का अंतिम समय में रिक्त सीटों के आधार पर पदस्थापन होगा।
Post a Comment