पीएम श्री के तहत स्कूलों के लिए 17.58 करोड़ जारी

 लखनऊ : पीएम श्री योजना के तहत


प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 17.5 करोड़ रुपये शासन ने जारी कर दिए हैं। योजना के तहत यह तीसरी किस्त पीएम श्री 'स्टेट इम्प्लीमेंटिंग सोसाइटी' को आवंटित की गई है। इससे पहले दो किस्त में 28 करोड़ रुपयेकी राशि जारी हुई इस योजना के तहत 46 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।




 केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) के तहत देशभर के चयनित सरकारी स्कूलों को माडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, विज्ञान और गणित की उन्नत प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, खेलकूद की सुविधाएं और समावेशी शिक्षा जैसे आधुनिक संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है।

 (राब्यू)


Previous Post Next Post