आज से 17 मई तक 11:30 बजे तक ही चलेंगे स्कूल
मुजफ्फरपुर
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए अब बच्चों को स्कूल से जल्दी छुट्टी मिलेगी। डीएम सुब्रत सेन ने आदेश जारी कर कहा है कि 12 मई से 17 मई तक जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और प्री-स्कूलों में कक्षाएं पूर्वाह्न 11:30 बजे तक ही चलेंगी। इसके बाद किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि पर रोक रहेगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि दोपहर के समय तेज धूप और लू जैसी स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। ऐसे में एहतियातन यह फैसला लिया गया है। डीएम ने सभी स्कूलों के प्रबंधन को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल में आदेश के उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस), वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीओ, बीडीओ और थानाध्यक्षों को भेज दी गई है।
Post a Comment